logo

नक्खी माता मंदिर में धूमधाम से मनाई गई नवरात्रि विसर्जन के लिए निकले जवारे यात्रा


मंडला एमपी/चैत्र नवरात्र नवमीं पर ग्राम बकोरी नक्खी माता मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । सड़क पर जहां तक नजर ठहरती वहा जवारे की लंबी कतार भव्य और मनमोहक दिखाई दे रही थी । इस वर्ष मंदिर में 783 कलश जवारे सजे हुए थे जिनके दर्शन पूजन करने के लिए लोग खड़े हुए थे । पंडा पुजारी माता की शक्ति प्रकट करने के लिए जहां गालों में बाने छेदकर शोभायात्रा में चल रहे थे और अग्नि से प्रज्वलित खप्पर लिए माता की भक्ति में लीन दिखाई दिए ।दूर दूर आए श्रद्धालु विशाल जवारे यात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन यहां पर महिलाएं जल चढ़ाने के लिए पहुंची तो वहीं , शाम को मंदिर में भजन , कीर्तन का आयोजन भी चलता रहा | नवरात्रि के दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला और मनमोहक भक्तिमय कार्यक्रम किए गए मंदिर के पंडा रामदयाल पटेल ने बताया कि अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुजनों द्वारा यहां जवारे बोये जाते है । जवारे विसर्जन का सिलसिला आज शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा इस वर्ष लगभग 783 जवारे बोये गये है जिन्हें सिर पर रखकर मातायें - बहनें बकोरी के तालाब में जवारे का विसर्जन करेगी। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन पूजा , आरती के साथ भजन - कीर्तन भंडारे का आयोजन भी हुआ । ग्रामीणों ने नवरात्रि के दौरान भरपूर योगदान दिया और नवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया

मंदिर में हुआ हवन पूजन

नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन पूजा पाठ चलता रहा तो वहीं , अंतिम दिन यहां पर हवनपूजन भी किया गया । इसके बाद कन्या भोजन भंडारे किया गया जवारे विसर्जन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा

4
200 views
3 comment  
  • Chinmoy Tewary

    Mara pranam🙏

  • Chinmoy Tewary

    Mara pranam🙏

  • Chinmoy Tewary

    जा पर कृपा राम की होई।🕉🙏 ता पर कृपा करहिं सब कोई॥ जिनके कपट, दम्भ नहिं माया। तिनके ह्रदय बसहु रघुराया॥🕉🙏 अर्थ : तुलसीदास जी कहते है कि जिन पर भगवान राम की कृपा होती है, उन्हें कोई सांसारिक दुःख छू तक नहीं सकता। और जिस पर परमात्मा की कृपा हो जाती है उस पर तो सभी की कृपा अपने आप होने लगती है । जिनके अंदर कपट, पाखंड, झूठ और माया नहीं होती, उन्हीं के हृदय में रघुपति राम बसते हैं अर्थात उनके पर प्रभु की कृपा सदैव होती है।🕉🙏